साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'एल2: एम्पुरान' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। हालांकि इस फिल्म को लेकर जमकर विवाद भी मचा हुआ है। फिल्म में 2002 में गुजरात में हुए दंगों को दिखाया गया, जिसमें कुछ आपत्तिजन सीन्स भी है।
मोहनलाल ने कहा, 'लूसिफर' फ्रेंचाइजी के सेकंड पार्ट 'एम्पुरान' में दिखाए गए कुछ राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों ने मेरे कई चाहने वालों को दुख पहुंचाया है। एक कलाकार के रूप में यह सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है कि मेरी कोई भी फिल्म किसी भी राजनीतिक आंदोलन, विचारधारा या धार्मिक संप्रदाय के प्रति नफरत न फैले।
उन्होंने कहा, मैं और एम्पुरान की टीम हमारे चाहने वालों को हुई इस पीड़ा के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं। हम ये समझते हैं कि पूरी जिम्मेदारी फिल्म के पीछे काम करने वाले हम सभी लोगों की है। हम सबने मिलकर यह फैसला लिया है कि विवादित मुद्दों को फिल्म से हटा दिया जाएगा।
खबरों के अनुसार सीबीएफसी ने 'एल2: एम्पुरान' में 17 बदलाव करने का आदेश दिया है। विवादों के बावजूद 'एम्पुरान' वर्ल्डवाइड सबसे तेजी से 100 करोड़ कमाने वाली पहली मलयाली फिल्म बन गई है। फिल्म में मोहनलाल के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, मंजू वारियर, अभिमन्यु सिंह और सूरज वेंजरमुडू भी हैं। 'एल 2: एम्पुरान' साल 2019 की सुपरहिट फिल्म 'लूसिफर' का सीक्वल है।