क्या लिजा मलिक बनेंगी 'बिग बॉस 17' का हिस्सा?

WD Entertainment Desk

रविवार, 14 मई 2023 (12:18 IST)
Liza Malik : बिग बॉस का नया सीजन नजदीक आने के साथ ही ऐसी कई खबरें आ रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि अभिनेत्री और गायिका लिजा मलिक इस शो में नजर आने वाली हैं। 
 

कॉमेडी क्लासेस, कॉमेडी सर्कस, भाग बकूल भाग और डांसिंग क्वीन जैसे शो में अपनी उपस्थिति के लिए जानी जाने वाली लिजा मलिक को कई रियलिटी और कॉमेडी शो में देखा गया है। 
 
खबरों के अनुसार बिग बॉस 17 में एक प्रतियोगी के रूप में शो में प्रवेश करने के लिए लिजा मलिक से संपर्क किया गया है।
 
हालांकि लिजा मलिक ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि सुंदर अभिनेत्री इस शो में शामिल होगी। 
 
सफल रियलिटी शो के मेकर्स ने पिछले साल भी लिजा से संपर्क किया था लेकिन वह तब भी हिस्सा नहीं बन सकीं।
 
जीवन से भरपूर और संतुलित यही लीज़ा मलिक की पहचान है। युवा टीवी अभिनेता ने मनोरंजन की दुनिया में अपने लिए एक जगह बनाने वाली फिल्म ‘टोरबाज’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी