parineeti chopra raghav chadha engagement: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने आखिरकार आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के साथ सगाई कर ली है। दोनों ने अपने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में दिल्ली के कपूरथला हाउस में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई। परिणीति और राघरू के रिलेशनशिप की चर्चा तब शुरू हुई थी जब दोनों साथ में एक रेस्टोरेंट में डिनर डेट पर स्पॉट हुए थे।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपनी सगाई की कुछ तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की है। इन तस्वीरों में परिणीति रोजपिंक कलर का सूट पहने नजर आ रही हैं। वहीं राघव चड्ढा व्हाइट कलर का कुर्ता पायजामा पहने दिख रहे हैं। एक्ट्रेस की ज्वैलरी और आउटफिट को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। वहीं राघव ने पवन सचदेव का डिजाइन किया हुआ कुर्ता पायजामा पहना है।
तस्वीरों में परिणीति और राघव चड्ढा रोमांटिक अंदाज में पोज देते और अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने डायमंड रिंग और राघव ने गोल्ड रिंग पहना हुआ है। तस्वीरों को साझा करते हुए परिणीति ने लिखा, 'मैंने अपनी सभी चीजों के लिए प्रार्थना की.. मैंने हां कहा!'