मलाइका थी पहली पसंद, लेकिन आइटम सांग किया सनी लियोन ने

Webdunia
इन दिनों 'भूमि' फिल्म का गाना 'ट्रिपी ट्रिपी' धूम मचाए हुए है। इसे सनी लियोन पर फिल्माया गया है और सनी के मूव्ज़ उनके फैंस को पसंद आ रहे हैं। वैसे इस गाने के लिए सनी पहली पसंद नहीं थी। 
 
निर्देशक उमंग कुमार ने पहले मलाइका अरोरा को एप्रोच किया, लेकिन मलाइका ने व्यस्तता जाहिर कर दी। उनके हाथ में एक भी फिल्म भले ही नहीं है, अब वे कहां व्यस्त रहती हैं कहा नहीं जा सकता। वैसे उनके नजदीकी लोग कहते हैं कि आइटम सांग में उनकी खास रूचि नहीं है।
 
मलाइका की व्यस्तता को देखते हुए उमंग ने यह आइटम सांग सनी लियोन को ऑफर किया और वे तुरंत राजी हो गई। 
 
इसके पहले भी मलाइका द्वारा ठुकराया एक गाना सनी कर चुकी हैं। 'रईस' का लैला गीत भी मलाइका को ही ऑफर हुआ था। तब भी वे व्यस्त थीं और गाना सनी के हिस्से में आया। 
 
बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित 'भूमि' 11 सितंबर को रिलीज होने वाली है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख