मूविंग इन विद मलाइका : मलाइका अरोरा ने कही खुद के लिए अब कुछ करने की बात

WD Entertainment Desk
शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022 (15:53 IST)
बॉलीवुड की ग्लैमरस दिवा मलाइका अरोरा इन दिनों अपने शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस एक्सक्लूसिव शो, मूविंग इन विद मलाइका में अनफ़िल्टर्ड बातचीत के जरिए मलाइका फैंस को अपने पास्ट, प्रेजेन्ट और फ्यूचर की एक झलक देने के लिए तैयार हैं।

 
जब हम मलाइका अरोरा के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग में फियर्स, इंस्पिरेशनल, ग्लैमरस, इंडिपेंडेंट जैसे वर्ड्स आने लगते है। लेकिन वह सभी दबावों को कैसे संभालती है और उनका सामना करती है? शो में मलाइका अपने लिए चीजें करने के बारे में खुलकर बात करती नजर आई।
 
उन्होंने कहा, व्यक्तिगत रूप से, मैं एक खास तरह की बन गई हूं क्योंकि मैं लोगों की धारणा के बारे में बहुत सचेत हूं और वे क्या कहेंगे, इसे कैसे लिया जाएगा, लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है... वहां लगातार लड़ाई चल रही है। मुझे लगता है कि मैं अब बदलाव के लिए सबके खिलाफ जाना चाहती हूं। मैं अपने लिए चीजें करना चाहती हूं, मैं अपने दायरे से आगे बढना चाहती हूं।
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख