कैसा रहा मणिकर्णिका का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

Webdunia
इस बार गणतंत्र दिवस वाले सप्ताह में कंगना रनौट की मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे का प्रदर्शन हुआ। हैरानी की बात है कि किसी बड़े स्टार ने अपनी फिल्म इस दौरान रिलीज नहीं की। इमरान हाशमी ने अपनी फिल्म व्हाय चीट इंडिया एक सप्ताह पहले ही रिलीज कर दी तो रितिक रोशन अपनी फिल्म सुपर 30 को आगे बढ़ाकर जुलाई में ले गए। 
 
मणिकर्णिका जब से बन रही है तब से चर्चा में है और फिल्म ने पहले वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले दिन फिल्म ने धीमी शुरुआत करते हुए 8.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन कलेक्शन में इजाफा हुआ और गणतंत्र दिवस की छुट्टी का फिल्म को लाभ मिला। कलेक्शन 18.10 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। 
 
तीसरे दिन रविवार की छुट्टी थी, लेकिन कलेक्शन दूसरे दिन के मुकाबले कम रहे। तीसरे दिन फिल्म ने 15.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले वीकेंड में फिल्म ने 42.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म को वीकडेज़ में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा और सोमवार के कलेक्शन फिल्म के लिए बेहद अहम है। 
 
मणिकर्णिका ने दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पंजाब में सबसे अच्‍छा प्रदर्शन किया है। सिंगल स्क्रीन की तुलना में मल्टीप्लेक्स में फिल्म का प्रदर्शन बेहतर है। 
 
जहां तक दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का सवाल है तो यह मिश्रित है। यही हाल फिल्म समीक्षकों का भी है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख