मृणाल कुलकर्णी स्टारर अवॉर्ड विनिंग हिंदी फिल्म ढाई आखर का ट्रेलर रिलीज, दिल को छू लेंगे ‍संवाद

WD Entertainment Desk

शनिवार, 9 नवंबर 2024 (15:41 IST)
अवॉर्ड विनिंग हिंदी फिल्म 'ढाई आखर' का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं। दिल को छू लेने वाले संवाद और प्रेम की अगूढ़ संवेदनाओं को ट्रेलर के जरिए बहुत ही खूबसूरत तरीके से प्रस्तुत करता हैं। निर्देशक प्रवीन अरोड़ा की घरेलू हिंसा जैसे संवेदनशील विषय पर बनी 'ढाई आखर' एक ऐसी ही फिल्म हैं जो एक महिला के अपनी पहचान खोजने की कोशिश में किए गए संघर्ष और प्यार की कोमल भावनाओं को बखूबी बयान करती है। 
 
ट्रेलर की शुरुआत में एक प्रेम पत्र की कुछ बहुत ही खूबसूरत पंक्तियों से होती हैं। तुम्हारा प्यार मेरे लिए एक हवा के ऐसे झोंके की तरह का हैं कलियों के चटकने की आवाज के जैसा। ट्रेलर के कुछ संवाद दिल को छू जाते हैं 'क्या है हमारा रिश्ता तो जवाब मिलता हैं क्या रिश्ते का नाम होना जरूरी हैं।' कुछ संवाद दर्द और पीड़ा से भी भरे हैं जैसे 'अनचाहे मर्द के साथ शादी करना, उसके साथ सोना और उसके अंश को धारण करना पाप होता हैं।'
 
ट्रेलर के अंत में एक संवाद 'जहां बंधन होता हैं वहां प्यार नहीं होता, और जहां प्यार होता हैं वहां बंधन नहीं होता।' 2 मिनट और 40 सेकंड के इस ट्रेलर में प्यार और मानवीय रिश्ते की कहानी को बहुत ही प्रभावशाली तरीके से बताता हैं। ट्रेलर में एक शायरी 'तुम मुखातिब भी हो और क़रीब भी, तुमको देखें कि तुमसे बात करें' भी याद रह जाता हैं। हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध संवाद लेखक असगर वसाहत ने फिल्म के संवाद लिखे हैं। और फिल्म के बहुत ही खूबसूरत गीतों को इरशाद कामिल ने लिखा हैं। 
 
फिल्म के प्रज़ेंटर पिछले साल इफ्फी गोवा में प्रतिष्ठित पैनोरमा सेक्शन में चयनित निर्देशक प्रवीन अरोड़ा की फिल्म ढाई आखर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों की बहुत पसंद किया गया। अब फिल्म देश के सिनेमाघरों में 22 नवम्बर को रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज को आधाकारिक घोषणा सोशल मीडिया पर नए पोस्टर के लांच के साथ की गई।
 
हिन्दी के वरिष्ठ लेखक अमरीक सिंह दीप के उपन्यास 'तीर्थाटन के बाद' पर आधारित फिल्म 'ढाई आखर' हर्षिता नाम की एक ऐसी महिला की कहानी है, जो वर्षों तक घरेलू हिंसा और अपमानजनक वैवाहिक जीवन का शिकार रही। वह पत्रों के माध्यम से एक मशहूर लेखक श्रीधर के करीब आती है लेकिन विधवा होने के कारण उनका यह संबंध पुरुष प्रधान समाज परिवार को स्वीकार नहीं होता। यह फिल्म हर्षिता द्वारा अपनी पहचान खोजने की कोशिश में किये गए संघर्ष को बखूबी बयान करती है।
 
क्या हर्षिता इससे जुड़ी चुनौतियों का सामना कर पाएगी? श्रीधर के साथ उसके रिश्ते के प्रति परिवार की नफरत का अंत क्या होगा? क्या दोनों का प्यार परवान चढ़ेगा? इन सभी सवालों का भावनात्मक जवाब खोजने की कोशिश है फिल्म 'ढाई आखर'।
 
हिन्दी और मराठी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री मृणाल कुलकर्णी ने फिल्म में 'हर्षिता' का लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म और थिएटर के जाने माने अभिनेता हरीश खन्ना और प्रसिद्ध मराठी अभिनेता रोहित कोकाटे ने अहम किरदार निभाए हैं।  प्रसिद्ध लेखक असगर वजाहत ने इस फिल्म की पटकथा और संवाद लिखे हैं। फिल्म की शानदार टीम में गीतकार इरशाद कामिल, हिन्दी और बंगाली संगीत निर्देशक अनुपम रॉय और गायिका कविता सेठ शामिल हैं। 
 
कबीर कम्यूनिकेशन्स, आकृति प्रोडक्शंस और एस के जैन जमाई के बैनर तले बनी इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर प्रतिष्ठित आईएफएफआई (IFFI) में पिछले वर्ष हुआ जिसमें इस फिल्म को दर्शकों, आलोचकों और फिल्म इंडस्ट्री की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। साथ ही फिल्म को चेन्नई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में भी फ़िल्म की आधिकारिक स्क्रीनिंग की गई थी। 'ढाई आखर' 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी