Mrunal Thakur on Body Shaming: मृणाल ठाकुर साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी पहचान बना चुकी हैं। मृणाल अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी मशहूर हैं। लेकिन एक ऐसा भी वक्त जब उन्हें अपनी बॉडी कोलेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता था। हाल ही में मृणाल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर आंसुओं के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और बताया था कि कैसे वो उन दिनों अपने बेड से बाहर निकलने की कोशिश नहीं करती थीं।
मृणाल ठाकुर ने कहा, सोशल मीडिया पर लोग हमेशा से परफेक्ट होने का दिखावा करते हैं। मैंने वो वक्त भी देखा है, जब मुझे अपने बिस्तर से उठने का मन नहीं करता था। मुझे बॉडी शेम किया जाता था। इससे मुझे काफी बुरा फील होता था। हालांकि एक दिन मैं उठी और अपने लिए उठी।
उन्होंने कहा, मैंने खुद को यकीन दिलाया कि अगर बुरे दिन हैं तो अच्छे दिन भी आएंगे। मुझे लोग नाशपाती के आकार वाली कहकर ट्रोल करते थे। एक समय ऐसा आया जब मेरा आत्मविश्वास बिल्कुल डगमगा गया था। मैं कुछ भी पहनने से डरने लगी थी। हालांकि अब मैं कुछ भी पहनने से नहीं डरती हूं। मेरा मानना है कि सड़क पर चलने वाली हर महिला खूबसूरत है और बहुत सुंदर है।
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में मृणाल ठाकुर ने अपने रिलेशनशिप और सही संतुलन रखने पर चर्चा की। एक्ट्रेस ने मोना सिंह की तरह एग्स फ्रीज करने पर अपना विचार रखा। उन्होंने कहा कि, मुझे पता है कि हर किसी को एक सही साथी की जरूरत होती है। पार्टनर से उम्मीद की जाती है कि वो आपकी नौकरी और लाइफस्टाइल को समझ सके। अगर बात एग्स फ्रीज करने की आती है तो मैं इसके बारे में सोच रही हूं।