अर्जुन कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मुबारकां’ का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया। फिल्म में अर्जुन अपने चाचा अनिल कपूर के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। अर्जुन फिल्म में दो किरदार निभाते दिखेंगे, जिनमें से एक में वह पगड़ी बांधे नजर आएंगे।
‘मुबारकां’ में अथिया शेट्टी, इलियाना डिक्रूज, नेहा शर्मा और राहुल देव भी हैं। फिल्म का निर्देशन अनीस बज़्मी ने किया है और निर्माण ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शन’ ने किया है।