नागिन 3 के इस स्पेशल एपिसोड में गौहर खान, रश्मि देसाई, संजीदा शेख और क्रिस्टेल डिसूजा द्वारा शानदार डांस परफॉर्म किया जाएगा। यह भव्य उत्सव माहिर और विशाखा की शादी के अवसर पर होगा, जहां पूरा परिवार एक साथ इकठ्ठा होगा।
नागिन 3 बात करे तो माहिर ने अपनी याददाश्त खो दी है, सुमित्रा जो नाग वंश की रानी है ने उस पर हमला किया। बेला कोशिश कर रही है कि माहिर को उसका अतीत याद दिला दे। सुमित्रा चाहती है कि माहिर की शादी विशाखा से हो।