एकता कपूर की 'नागिन' ने खरीदी लग्जरी कार, बॉयफ्रेंड संग लेने पहुंचीं डिलीवरी

Webdunia
बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (13:27 IST)
'बिग बॉस 15' की विनर बनने के बाद तेजस्वी प्रकाश इन दिनों 'नागिन 6' में नजर आ रही हैं। तेजस्वी प्रकाश अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। अब तेजस्वी ने एक लग्जरी कार खरीदी है। वह 'ऑडी क्यू7' कार अपने घर लाई हैं। 
 
इस लग्जरी कार कि डिलीवरी लेने तेजस्वी के साथ उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा भी शोरूम पहुंचे थे। इस दौरान इस कपल की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए। तस्वीरों में तेजस्वी बेहद एक्साइटेड नजर आ रही हैं।
 
वीडियो में तेजस्वी कार खरीदने के बाद पूजा करती नजर आ रही हैं। उन्होंने कार की आरती उतारी और नारियल फोड़कर शुभारंभ भी किया। इसके अलावा उनके बॉयफ्रेंड करण ने एक्ट्रेस की नई कार के साथ तस्वीरों को कैमरे में कैद भी किया।
 
तेजस्वी प्रकाश ने जो कार खरीदी है उनकी कीमत लगभग 90 लाख रुपए हैं। इसके साथ ही तेजस्वी एक शानदार कार की मालकिन बन गई हैं। फैंस एक्ट्रेस की इस कामयाबी पर बेहद खुश हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख