एक इंटरव्यू के दौरान नरगिस फाखरी ने कहा, उदय और मैंने 5 साल तक डेट किया और वो मुझे इंडिया में मिले सबसे खूबसूरत इंसान थे। मैं शायद पब्लिकली इस बात को कभी नहीं बताती क्योकि लोगों ने मुझे अपने रिश्ते को छुपाने लिए कहा था।
उन्होंने कहा, मुझे इसका अफसोस है क्योंकि मुझे पहाड़ की चोटियों से चिल्लाना चाहिए था कि मैं इतनी खूबसूरत आत्मा के साथ हूं। इंटरनेट और सोशल मीडिया बहुत नकली है और वहां के लोगों को पता नहीं चलेगा कि सच्चाई क्या है। अक्सर हम कुछ ऐसे लोगों को अपनी प्रेरणा समझ बैठते हैं जो बंद दरवाजों के पीछे वास्तव में बुरे होते हैं।
बता दें कि नरगिस और उदय चोपड़ा के डेटिंग की खबरें साल 2014 में आई थीं। लेकिन दोनों ने हर बार इससे इनकार किया। एक इंटरव्यू के दौरान नरगिस ने कहा था, उदय और मैं एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं। लेकिन वो हमेशा मेरे जीवन का हिस्सा रहेंगे।