हाल ही में 'किस्मत 2' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में प्यार, वफा, बेवफाई और किस्मत से लड़ते वीर और बानी की कहानी दिखाई गई है।
'किस्मत 2' 24 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में म्यूजिक बी प्राक और जानी का है। एमी और सरगुन के अलावा इस फिल्म में हरदीप गिल, रुपिंदर रुपी, तान्या, अम्रृत एम्बी जैसे कई कलाकार शामिल हैं।