साल के पहले सप्ताह में क्यों रिलीज नहीं होती बड़ी फिल्में? इस साल भी कम बजट की फिल्में होंगी रिलीज

मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (12:14 IST)
साल के पहले शुक्रवार को पिछले कई वर्षों से कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। बड़ी फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ऐसा करने से बचते हैं। वजह? 
 
अंधविश्वास की मारी फिल्म इंडस्ट्री में यह माना जाता है कि साल के पहले शुक्रवार या पहले सप्ताह में फिल्म रिलीज की जाए तो असफल हो जाती हैं। ऐसा कुछ बार हो चुका है इसलिए यह धारणा बन गई है कि इस दिन फिल्में रिलीज नहीं की जाए।
 
2022 में भी ऐसा ही हो रहा है। साल के पहले शुक्रवार यानी की 6 जनवरी को कोई बड़ी फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं। केवल दो फिल्में इस दिन रिलीज होंगी जिनके नाम भी शायद आपने नहीं सुने होंगे। जान लीजिए- 'नेती कर फजीता ले' और 'स्वीट'। इन फिल्मों में न कोई बड़ा स्टार है और न ही बड़े बैनर द्वारा प्रोड्यूस की गई हैं। 
 
कम बजट के फिल्म निर्माताओं को फायदा ये मिल जाता है कि उनकी फिल्मों की टक्कर बड़ी फिल्मों से नहीं होते हैं और उन्हें अपनी फिल्म रिलीज करने के लिए थिएटर मिल जाते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी