हाल ही में जब पवन सिंह ने कहा कि जो लोग आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, मैं वहां पहले ही काम करके आ चुका हूं। इस पर खेसारी लाल ने कहा कि किसी भी कलाकार को शराब पीकर मंच पर इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। पवन सिंह और खेसारी लाल के बीच विवाद बढ़ने पर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
खबरों के अनुसार निरहुआ ने कहा, हम सभी में काफी प्रेम है। हम कभी-कभी मिलते हैं, जैसे किसी अवॉर्ड फंक्शन, बर्थडे या फिर इवेंट में। खेसारी लाल को एक आदत है कि जब भी वे पवन भैया से मिलते हैं तो अपनी प्रॉपर्टी के बारे में ही बात करते हैं।
निरहुआ ने कहा, एक बार खेसारी कहीं पर शूटिंग करने गए थे, जहां पवन पहले से थे। जब खेसारी को इस बारे में पता चला तो वह पवन जी के रूम में पहुंच गए। खेसारी ने रूम में पहुंचते ही प्रॉपर्टी की बात शुरू कर दी। खेसारी बोले- भैयाजी मैं पानी के बीच में होटल बना रहा हूं।
निरहुआ ने बताया, इसके बाद पवन सिंह उठकर खिड़की के नजदीक गए बोल पड़े कि तू क्या चाहता है, मैं यहां से कूदकर जान दे दूं। पवन सिंह ने मजाक में यह भी कहा था कि सबको पता है कि इस समय कमरे में केवल खेसारी ही है।