नोरा ने गोल्डन एसेसरीज, आई मेकअप, ग्लॉसी मेकअप और बालों का हाई टाइट बन बनाकर अपने लुक को कंम्पलीट किया है। तस्वीरों में नोरा अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'सेक्सी इन माइ ड्रेस टीजर।' 23 जून की डेट बुक कर लीजिए।' बता दें कि नोरा फतेही का नया गाना 'सेक्सी इन माइ ड्रेस' रिलीज हो गया है। इस गाने के प्रमोशन के दौरान नोरा का हॉट अवतार देखने को मिल रहा है।
बता दें कि नोरा फतेही ने 'दिलबर' और 'गर्मी' जैसे स्पेशल सॉन्ग से जबरदस्त पहचान बनाई हैं। नोरा कई वीडियो सॉन्ग में भी नजर आ चुकी है। इसके अलावा वह एक्टिंग में भी हाथ अजमा चुकी हैं। नोरा ने स्ट्रीट डांसर 3 डी, बाटला हाउस, भुज, स्त्री जैसी कई फिल्मों में काम किया है।