पाकिस्तानी फिल्म का दुनियाभर में बजा डंका, कमाई के मामले में बॉलीवुड को पछाड़ा!

WD Entertainment Desk

सोमवार, 31 अक्टूबर 2022 (14:14 IST)
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की हालिया रिलीज फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' दुनियाभर में तहलका मचा रही है। 13 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पछाड़ दिया है। पाकिस्तान के अलावा विदेश में भी फवाद खान की यह फिल्म कमाल का प्रदर्शन कर रही है।

 
हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की 'राम सतु' और अजय देवगन की 'थैंक गॉड' कमाई के मामले में 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' से कई पीछे रह गई है। फवाद खान की इस फिल्म ने यूके और यूएस के बॉक्स ऑफिस पर अक्षय और अजय को पछाड़ दिया है। 
 
खबरों के अनुसार 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' ने जहां पहले वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। वहीं अब इस फिल्म ने यूके में भारतीय सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। 
 
फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' ग्लोबली 25 देशों में 500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। ये फिल्म 1979 की पाकिस्तानी फिल्म मौला जट्ट का रीमेक है। फिल्म की कहानी एक लोककथा 'मौला जट्ट' पर आधारित है। फिल्म के डायरेक्टर, स्क्रीनप्ले, डीओपी और एडिटर बिलाल लशारी हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी