पीकू लगभग 1800 स्क्रीन्स में रिलीज हुई है और सुबह के शो में इस फिल्म ने लगभग 30 प्रतिशत ओपनिंग ली है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और बंगलुरु जैसे बड़े शहरों में फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है, लेकिन छोटे शहरों में इसकी शुरुआत खास नहीं रही है।
फिल्म को समीक्षकों ने पसंद किया है और इसका फायदा आगामी दिनों में मिल सकता है। वैसे भी कंटेंट बेस्ड फिल्मों की शुरुआत धीमी होती है। दीपिका पादुकोण इस फिल्म की एकमात्र बिकाऊ सितारा है। साथ ही युवा दर्शकों का रुझान फिल्म की ओर कम है, लेकिन जो अच्छा सिनेमा देखना चाहते हैं उनका समर्थन फिल्म के लिए जरूरी है। पहले दिन का आंकड़ा पांच करोड़ रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।
कुछ कुछ लोचा है कि शुरुआत बेहद कमजोर रही है। दीपिका की फिल्म उन पर भारी पड़ी है। फिल्म को सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों से उम्मीद है, लेकिन वहां भी दोपहर के शो में शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले दिन का कलेक्शन दो से तीन करोड़ रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।