प्रेग्नेंसी के आखिरी महीनों में जमकर एंजॉय कर रहीं करीना कपूर, डांस वीडियो वायरल

Webdunia
शनिवार, 30 जनवरी 2021 (11:49 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। वह इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं। इसके साथ ही वह अपने काम पर भी उतना ही ध्यान दे रही हैं। कभी करीना किसी ब्रांड को एंडोर्स करती दिखती हैं तो कभी वह अपने रेडियो शोज में व्यस्त रहती हैं।

 
इसी बीच इंस्टाग्राम स्टोरी पर करीना कपूर ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह मस्ती से डांस करती नजर आ रही हैं। करीना इस वीडियो में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। उन्होंने ऑरेंज कलर का फूल स्लीव टॉप और स्कर्ट कैरी कर रखा है।
 
वह अपनी स्कर्ट को हाथ में पकड़ मुस्कराते हुए डांस कर रही हैं। करीना का यह वीडियो किसी प्रमोशन का शूट है। करीना बीते कुछ समय से चर्चा में बनी हुई हैं और उनके बेबी बंप वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले ही करीना ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग खत्म की है। इसके अलावा वह कई ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए भी लगातार शूट कर रही हैं। दूसरी तरफ करीना अपने परिवार के साथ भी काफी वक्त बिता रही हैं।
 
वहीं बीते दिनों करीना अपने नए घर में शिफ्ट हुई थीं। उनका ये घर पहले घर के मुकाबले काफी बड़ा है। उन्होंने इसकी तस्वीर भी साझा की थी। नए घर के बारे में बताते हुए करीना ने कहा था कि उन्हें अपने पुराने घर से बेहद लगाव है लेकिन दूसरे बच्चे के आगमन से पहले उनकी कई नई जरूरतें थीं जिसके मुताबिक उन्हें घर को नए सिरे से सजाना पड़ा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख