वाशु भगनानी का प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट कर्ज में डूबा, बेचना पड़ा ऑफिस

WD Entertainment Desk

सोमवार, 24 जून 2024 (12:16 IST)
Pooja Entertainment Production House: फिल्म प्रोड्यूसर वाशु भगनानी की कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट मु्श्किल दौर से गुजर रही है। कई सुपरहिट फिल्में प्रोड्यूस करने वाली यह कंपनी वित्तीय संकट से गुजर रही है। कंपनी ने पिछले 2 सालों से अपने कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दिया है। इस बात का खुलासा हाल ही में हुआ है। 
 
वहीं अब वाशु भगनानी ने वित्तीय संकट से उबरने के लिए मुंबई स्थित पूजा एंटरटेनमेंट का सात मंजिला ऑफिस बेच दिया है। साथ ही उन्होंने 80 फीसदी स्टाफ को भी निकाल दिया है। वाशु भगनानी ने ऐसा 250 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाने के लिए किया है। 
 
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, वाशु भगनानी ने अपना 7 मंजिला ऑफिस एक बिल्डर को बेचा है। अब ऑफिस को तोड़कर उस जगह पर एक लग्जरी रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। वहीं पूजा एंटरटेनमेंट प्रोड्क्शन हाउस का ऑफिस अब जुहू के 2 बेडरूम फ्लैट में शिफ्ट हो चुका है। 
 
बताया जा रहा है कि कंपनी में स्टाफ की छटनी की शुरुआत जनवरी 2024 में शुरू हो चुकी थी। तब प्रोडक्शन हाउस टाइगर श्रॉफ के साथ एक फिल्म बना रहा था। हालांकि अब वो फिल्म बंद हो चुकी है। वहीं 'बड़े मियां छोटे मियां' के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद कंपनी काफी नुकसान हुआ। 
 
इसके बाद वाशु भगनानी और जैकी भगनानी के पास कर्ज चुकाने के लिए दफ्तर बेचने के लावा कोई विकल्प नहीं था। पूजा एंटरनेंमेंट ने हाल ही में शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'अश्वत्थामा' की अनाउंसमेंट की है। इस मेगा बजट फिल्म से प्रोड्क्शन हाउस को काफी उम्मीदे हैं। 
 
बता दें कि वाशु भगनानी ने साल 1986 में पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थक्ष। इस प्रोडक्शन हाउस के तहत कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, बीवी नंबर 1, प्यार किया तो ड़रना क्या जैसी कई हिट फिल्में बनी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी