एक इंटरव्यू के दौरान राधिका ने बताया कि कुछ वर्षों पहले उन्हें एक बॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिला। वे जब मिलने के लिए पहुंची तो उनके आगे शर्त रख दी कि उन्हें फिल्म से जुड़े एक व्यक्ति के साथ सोना पड़ेगा।
यह सुन कर राधिका ने जोरदार ठहाका लगाया और शर्त रखने वाले आदमी को कहा 'गो टू हेल'। राधिका ने यह भी बताया कि दक्षिण भारत के एक स्टार उनके कुछ ज्यादा ही नजदीक आने की कोशिश कर रहा था। जब राधिका ने उससे एडवांस लेने से मना कर दिया तो उसने विवाद किया।
इस समय राधिका 'पार्च्ड' के कारण चर्चा में हैं। यह फिल्म 23 सितम्बर को प्रदर्शित हो रही है।