फिल्म में सनी लियोनी और राहुल भट्ट मुख्य भूमिका में
कान्स फेस्टिवल में प्रीमियर होने वाली राहुल की ये दूसरी फिल्म
जी स्टूडियोज और गुड बैड फिल्म्स की फिल्म 'कैनेडी' अनुराग कश्यप की एक पुलिस नोयर फिल्म है। फिल्म की कहानी एक अनिद्रापीड़ित- पुलिस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे लंबे समय से मरा हुआ समझा गया है, लेकिन वह अभी भी भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ काम कर रहा है, और मोचन की तलाश कर रहा है। फिल्म में राहुल भट्ट और सनी लियोनी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
हाल ही में फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन के लिए चुना गया है। 'कैनेडी' ने कान्स 2023 में भारत के लिए एकमात्र आधिकारिक फिल्म बनकर, सभी को सम्मानित होने का मौका दिया है। वहीं अब फिल्म के पहले पोस्टर ने दर्शकों को फिल्म के लिए और अधिक उत्साहित होने पर मजबूर कर दिया है।
इस आश्चर्यजनक पोस्टर में राहुल भट्ट बेहद मिस्टीरियस नजर आ रहे हैं, जिसमें सनी लियोनी भी हैं। खास बात है कि एक लीड के रूप में कान्स फेस्टिवल में प्रीमियर होने वाली राहुल की ये दूसरी फिल्म होगी, जिसमें उन्हें मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। इससे पहले राहुल की फिल्म 'अग्ली' का प्रीमियर कान्स में हुआ था और अब उनकी अपकमिंग फिल्म 'कैनेडी' को फेस्टिवल डे कान्स 2023 में चुना गया है।
'कैनेडी' सीधे तौर पर अनुराग कश्यप की एक पुलिस नॉयर फिल्म है। दुनिया के सबसे शानदार फिल्म फेस्टिवल में चयन और अनुराग कश्यप के साथ काम करने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए राहुल ने कहा, तीन साल पहले, जब मेरी जिंदगी बहुत बिखर गई, और मुझे लगा कि मैं अब कभी भी उस गहराई तक नहीं जा सकता, तब मेरे साथ अनुराग कश्यप आए, जिन्होंने मुझे मेरे भीतर छिपे अँधेरे के कुछ ऐसे पहलु दिखाए, जिसके बारे में मुझे कभी पता ही नहीं था।
उन्होंने कहा, कैनेडी एक ऐसा कैरेक्टर है, जिसने मुझे उन अंधेरों से अलग भी किया और फिर से मजबूती के साथ उठा दिया। कान्स के लिए फिल्म का आधिकारिक चयन, अनुराग की प्रतिभा का एक और प्रमाण है और मुझे अपना कैनेडी बनाने के लिए मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा।
यह फिल्म एक अनिद्राग्रस्त पूर्व-पुलिस कैनेडी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे मान लिया जाता है कि वह मर चुका है, लेकिन वो भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ काम करना जारी रखता है। कैनेडी में राहुल भट्ट और सनी लियोनी मुख्य भूमिका मैं है और फिल्म को अनुराग कश्यप द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। फिल्म का प्रोडक्शन जी स्टूडियोज, रंजन सिंह और कबीर आहूजा ने किया है। Edited By : Ankit Piplodiya