क्या राहुल वैद्य अपनी शादी में रूबीना और अभिनव को बुलाएंगे?

मंगलवार, 13 जुलाई 2021 (11:45 IST)
बिग बॉस 14 से चर्चा में आए राहुल वैद्य 16 जुलाई को दिशा परमार से शादी करने जा रहे हैं। शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शादी के पहले के कार्यक्रम भी जारी हैं। खबर है कि शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट भी तैयार है। इस शादी में क्या राहुल बिग बॉस 14 की विनर रूबीना दिलाइक और उनके पति अभिनव शुक्ला को शादी में बुलाएंगे? सभी जानते हैं कि बिग बॉस रियलिटी शो में राहुल के रूबीना-अभिनव से संबंध बेहद खराब रहे थे। 
 
यही सवाल हाल ही में राहुल से एक प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया। गोलमोल जवाब देकर सवाल को घुमाने में राहुल बेहद माहिर हैं। राहुल का कहना है कि वर्तमान परिस्थितियों में शादी में केवल 50 लोगों को बुलाने का ही निर्देश है। इतने तो उनके घर वाले ही हो जाते हैं। 
 
राहुल के अनुसार उनके मामा, नानी, चाची सहित कई रिश्तेदार वर्षों से राहुल की शादी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में इन सभी को बुलाना जरूरी है। लेकिन क्या करें? 50 के ऊपर बुलाया नहीं जा सकता। 
 
राहुल का कहना है कि वे अपनी शादी में सभी को बुलाना चाहते हैं, लेकिन कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के आधार पर वे बहुत कम लोगों को ही बुला सकते हैं। 
 
राहुल ने न हां कहा और न ना। अभिनव और रूबीना का तो नाम ही नहीं लिया। बड़ी खूबी से उन्होंने इस सवाल का जवाब दे दिया और सोचने वाले सोचते रह गए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी