राजेश खन्ना पर फिर बोले नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह की इमेज इन दिनों ऐसे शख्स की हो गई है जो अन्य कलाकारों की तीखी बुराई करता है और फिर माफी मांगता है। पिछले दिनों राजेश खन्ना के बारे में नसीर ने ऐसे कमेंट्स किए जो काका के प्रशंसकों को चुभ गए। ट्विंकल से बाद में नसीर ने माफी मांगी, लेकिन अब एक बार फिर काका पर नसीर ने कमेंट्स किया है जो फिर लोगों को पसंद नहीं आएगा।
क्या किया कमेंट... अगले पेज पर
 

हाल ही में मुंबई के लिबर्टी सिनेमा में एक कार्यक्रम में नसीरुद्दीन को बुलाया गया था। वहां पर नसीर से कहा गया कि राजेश खन्ना की 'आनंद' और 'आराधना' उनका अभिनय काफी सराहा गया। नसीर ने कहा कि वे इस बात से सहमत हैं, लेकिन उन्हें इन दो फिल्मों के अलावा राजेश खन्ना की कोई फिल्म पसंद नहीं आई। 
 
नसीर ने कहा कि उन्होंने राजेश खन्ना के परिवार से इसलिए माफी मांगी क्योंकि वे उनकी भावनाओं को समझते हैं, लेकिन किसी अन्य से वे माफी नहीं मांगेगे और नहीं अपनी अपनी टिप्पणी वापस लेंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें