खबर के मुताबिक सौंदर्या और विशगन वनांगामुडी रिलेशनशिप में हैं और अगले वर्ष जनवरी में शादी करने वाले हैं। दोनों ने सगाई भी कर ली है लेकिन इसकी जानकारी ज़्यादा लोगों को नहीं है। विशगन एक एक्टर-बिजनेसमैन हैं। वे एक्टिंग के साथ एक दवा कंपनी के मालिक भी हैं। सौंदर्या 34 वर्षीय हैं, जबकि विशगन 35 वर्ष के हैं। दोनों की ही यह दूसरी शादी होगी।
सौंदर्या को इतने साल साथ रहने के बाद भी अपने पुराने रिश्ते से शिकायत थी। उनकी बड़ी बहन ऐश्वर्या की शादी एक्टर धनुष से हुई है जो बहुत ही खुश हैं। ऐसे में सौंदर्या का कहना है कि धनुष और मेरे पापा की लाइफस्टाइल एक जैसी है। मेरी बहन को शादी के बाद ज्यादा मुश्किल नहीं हुई थी। लेकिन मुझे तीन साल बाद भी काफी दिक्कतें आ रही थीं और मैं अब तक एडजस्ट ही कर रही थी क्योंकि अश्विन का लाइफस्टाइल एकदम अलग है।