डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आएगी राजकुमार राव की ‘ओमेर्टा’, इस दिन होगी रिलीज

बुधवार, 8 जुलाई 2020 (15:46 IST)
डायरेक्टर हंसल मेहता के निर्देशन में बनी राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘ओमेर्टा’ को थियेर्टस के बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 25 जुलाई को जी5 पर स्ट्रीम होगी। बुधवार को इसका ऐलान किया गया। फिल्म में राजकुमार राव ने पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख का किरदार निभाया है।

इस रोल को लेकर राजकुमार राव एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि यह उनकी जिंदगी की सबसे मुश्किल फिल्म रही है। क्योंकि इसमें मानसिक रूप से थकावट हुई। इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद फिल्म ने बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और मुंबई फिल्म फेस्टिवल में भी खूब सुर्खियां बटोरी।

बता दें कि ‘ओमेर्ता’ मूलत: इतालवी भाषा का शब्द है और ये वहां के माफिया सरगानाओं के बीच हर हाल में चुप रहने की मानसिकता को जताता है।

A gripping tale about a deadly mastermind's journey, based on a true story.

Justice will be served on 25th July, watch #OmertaOnZEE5.@nh_studioz @mehtahansal @RajkummarRao @Omerta2018 @NarendraHirawat @hirawatshreyans @rajeshtailang @mukulldevv pic.twitter.com/8z8ivgx3Yy

— ZEE5Premium (@ZEE5Premium) July 8, 2020


भारत में थियेटर्स में ये फिल्म 4 मई 2018 को रिलीज हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स के पॉजिटिव रिव्यू मिले थे।

इससे पहले हंसल मेहता और राजकुमार राव की जोड़ी ने ‘शाहिद’, ‘सिटी लाइट्स’, ‘अलीगढ़’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। दोनों एक बार फिर साथ आ रहे हैं। राजकुमार राव, हंसल मेहता की अपकमिंग फिल्म ‘छलांग’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में नुसरत भरूचा फीमेल लीड रोल में हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी