'भाग मिल्खा भाग' के लिए सोनम कपूर ने ली थी इतनी फीस

Webdunia
रविवार, 8 अगस्त 2021 (14:50 IST)
फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा इन दिनों अपनी बुक 'द स्ट्रेंजर इन मिरर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस किताब में उन्होंने कई दिलचस्प किस्से साझा किए हैं। इस किताब में राकेश ने 'भाग मिल्खा भाग' में सोनम कपूर की फीस के बारे में भी बताया है। 
 
राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में सोनम कपूर ने सिर्फ 11 रुपए 
में काम करना स्वीकार किया। जब सोनम कपूर को यह फिल्म ऑफर हुई, तो उन्होंने राकेश मेहरा से कहा कि वे सिर्फ शगुन के 11 रुपए दें।
 
 
राकेश ने अपनी किताब में लिखा कि सोनम कपूर फिल्म में बीरो का किरदार निभाने के लिए तैयार हो गई थीं। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 11 रुपए फीस ली थी। सोनम जब भी स्क्रीन पर आती थीं एक छाप छोड़ जाती थीं। सोनम कपूर की फिल्म से जुड़ी खास यादें हैं। वह कहती थीं कि मैं फिल्म में तड़का थीं। 
 
इससे पहले सोनम कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि राकेश मेहरा की फिल्में सबसे अलग होती हैं। उनके साथ काम करने का अनुभव भी कमाल का होता है। उनका फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस था और उन्होंने 11 रुपए फीस लेने का फैसला लिया था।
 
बता दें कि राकेश की बुक कवर को सोनम कपूर द्वारा लॉन्च किया गया था। ए.आर. रहमान और आमिर खान जैसी पर्सनलिटीज़ ने क्रमशः पुस्तक के लिए फॉरवर्ड और ऑफ्टरवर्ड लिखें है। पुस्तक रीता गुप्ता द्वारा सह-लेखक है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख