तनुश्री दत्ता से पैसे लेकर रेबेल ने मुझे मारा, राखी सावंत से मिलने पहुंचे खली

सेर को सवा सेर मिल ही जाता है और ऐसा ही हुआ राखी सावंत के साथ। अपनी तीखी जुबां से वे किसी को कुछ भी बोल देती है, लेकिन विदेशी रेसलर रेबेल के आगे उनकी एक न चली और उसके साथ रिंग में उतरने का खामियाजा राखी को भुगतना पड़ा। 
 
रेबेल ने जब भारतीयों को चुनौती दी और राखी रिंग में पहुंच गईं और उन्होंने डांस की चुनौती रेबेल को दे डाली। रेबेल ने राखी को कंधे पर उठा कर सीधा जमीन पर पटक दिया और फिर राखी को अस्पताल ही ले जाना पड़ा। 
 
अब अस्पताल से राखी की छुट्टी हो गई है और वे घर पर आराम कर रही हैं। खली उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे और उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि क्या फिरंगी रेसलर को पता नहीं था कि राखी लड़ाई करने के लिए नहीं गई है। 
 
राखी का कहना है कि रेबेल ने तनुश्री दत्ता से पैसा लिया उनको मारने का। वे इस बात का बदला जरूर लेंगी। वे कहती हैं कि मैं ठीक हो जाने के बाद उस फिरंगी रेसलर को पकड़ कर मारूंगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी