खबरों के अनुसार हाल ही में रिलीजहुई अपारशक्ति खुराना की 'हेलमेट और 'छतरीवाली' एक जैसे ही विषय पर आधारित थी। लेकिन फिल्म 'हेलमेट' को कोई खास रिस्पोंस नहीं मिला। ऐसे में मेकर्स 'छतरीवाली' को लेकर विचार नहीं कर पा रहे थे। 'छतरीवाली' के मेकर्स समझ गए ये विषय दर्शकों को रास नहीं आया। ऐसे में उन्होंने रिस्क लेना गलत लगा और इसे बंद कर दिया।