जब राणा से पूछा गया कि क्या उन्होंने फोन पर या पर्सनली मिलकर प्रपोज किया था। इस पर राणा ने जवाब दिया, जब मैंने उसे फोन किया था तो वह जानती थीं हमारा रिश्ता किस तरफ जा रहा है। इसके बाद वह मुझसे मिली है। मुझे याद है मैंने एक साथ कई बातें कही थी। मैं काफी सिरियस था। मैं जब उनसे मिला तो मुझे लगा कि यही सही वक्त है प्रपोज करने के लिए। ये बहुत ही सिंपल और रियल था।