रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से पूछा- कब होगी हमारी शादी? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (14:28 IST)
बॉलीवुड के लवबर्ड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार साथ में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में आलिया और रणबीर इस फिल्म के मोशन पोस्टर के रिलीज इवेंट में शामिल हुए हुए थे। इस दौरान दोनों से कई मजेदार सवाल पूछे गए।

 
इसी दौरान रणबीर ने मीडिया के सामने आलिया से अपनी शादी को लेकर एक मजेदार सवाल पूछ लिया। जो काफी वायरल हो रहा है। इस इवेंट में रणबीर कूपर ने ऑडियंस का सवाल पढ़ा, जिसमें लिखा था कि आप कब आलिया भट्ट या किसी और से शादी करोगे? 
 
इसके बाद रणबीर और आलिया शरमाने लगे और एक दूसरे को देखने लगे। इस सवाल का जवाब देते हुए रणबीर कपूर ने कहा, क्या हमने पिछले एक साल में कई लोगों की शादी होते नहीं देखी? मुझे लगता है कि हमें इसे देख खुश होना चाहिए।
 
इसके बाद रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को देखा और उनसे पूछा- हमारी शादी कब होगी? इस पर रिएक्ट करते हुए आलिया भट्ट ने कहा, तुम मुझसे क्यों पूछ रहे हो? फिर रणबीर ने अयान मुखर्जी की तरफ इशारा किया और कहा कि मैं तो उनसे पूछ रहा था कि हमारी कब होगी। 
 
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बीते काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। बताया जाता है कि दोनों का प्यार ब्रह्मास्त्र के सेट पर ही परवान चढ़ा था। दोनों की शादी की खबरें भी कई बार आ चुकी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी