रणबीर-कैटरीना मई में शादी करने वाले हैं। उनके माता-पिता मिल चुके हैं। सगाई करने वाले हैं। इस तरह की खबरों के जरिये रणबीर को चर्चा में रखने की कोशिश की गई ताकि 'बॉम्बे वेलवेट' को लाभ मिले। अफसोस, ये रणनीति असफल रही और बॉक्स ऑफिस पर 'बॉम्बे वेलवेट' औंधे मुंह गिरी।