बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़े किस्से फैंस के संग शेयर करती रहती हैं। हाल ही में नीतू कपूर रियलिटी शो सुपर डांसर में बतौर गेस्ट पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने रणबीर कपूर के बचपन का एक मजेदार किस्सा बताया। उन्होंने बताया कि बचपन में रणबीर कपूर ने शरारत में फायर ब्रिगेड को फोन करके बुला लिया था।
शो में एक कंटेस्टेंट ने नीतू कपूर से पूछा कि बचपन में रणबीर कितने शरारती थे। इस पर नीतू कपूर ने कहा कि रणबीर कपूर आज भी शरारती है, वह जैसे बचपन में शरारत करते थे आज भी करते है। जब वह बच्चा था तब हम न्यूयॉर्क में रह रहे थे। उसने बिल्डिंग में फायर आलार्म देखा।
नीतू ने बताया कि रणबीर ने देखा और सोचा क्या होगा अगर मैं इसको दबाऊंगा और दबा दिया। अचानक बिल्डिंग के नीचे फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आ गईं। रणबीर डर गया। हालांकि रणबीर ने यह बात किसी को बताई नहीं, बस अपनी दादी के पास चला गया। रणबीर ने अपनी दादी को बता दिया कि यह मैने किया है किसी को बताना नहीं।