शो में रणवीर सिंह कंटेस्टेंट के साथ काफी मस्ती मजाक करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर भी कई राज खोले। शो में रणवीर ने कंटेस्टेंट से कहा, 'जैसा की आप लोग जाते हैं मेरी शादी हो गई है और अब 2-3 साल में बच्चे भी होंगे। भाईसाब, आपकी भाभी (दीपिका पादुकोण) इतनी प्यारी बच्ची थी ना। मैं तो रोज उसकी बेबी तस्वीरें देखता हूं, कहता हूं एक ऐसी दे दे मुझे बस मेरी लाइफ सेट हो जाए।
रणवीर सिंह ने यहां यह राज भी खोला कि वह अपने होने वाले बच्चों के लिए एक नामों की लिस्ट भी तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं नामों को शॉर्टलिस्ट कर रहा हूं। क्या आप बुरा तो नहीं मानेंगे अगर मैं आपसे 'शौर्यवीर' ले लूं?'