सुष्मिता सेन इन दिनों अपने से 15 साल छोटे रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। दोनों की रोमांटिक बॉन्डिंग अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह अपने लिए किसी को डायमंड नहीं खरीदने देती हैं। वह अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को भी उनके लिए डायमंड खरीदने से मना कर देती हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान जब सुष्मिता सेन से पूछा गया कि क्या बॉयफ्रेंड का दिया हुआ कोई डायमंड या जूलरी आपके दिल के करीब है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, मैं किसी भी दोस्त को अनुमति नहीं देती हूं कि वह मुझे डायमंड गिफ्ट करे। ऐसा नहीं होता है। मैं खुद डायमंड खरीदती हूं और उन्हें गिफ्ट करना पसंद करती हूं।
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहती हैं। पिछले करीब दो साल से सुष्मिता सेन बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ये दोनों कपल गोल्स देते हैं। बता दें कि रोहमन सुष्मिता से करीब 15 साल छोटे हैं। ये दोनों पिछले दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
बता दें कि रोहमन शॉल एक मॉडल हैं और कई फैशन शोज, फोटोशूट और प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं। सुष्मिता और रोहमन की मुलाकात एक फैशन शो के दौरान ही हुईं थी। सुष्मिता के साथ साथ रोहमन उनकी दोनों बेटियों का भी पूरा ख्याल रखते हैं।