ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड में छाई शोक की लहर, ट्वीट कर जता रहे दुख

Webdunia
गुरुवार, 30 अप्रैल 2020 (11:11 IST)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। बुधवार को उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऋषि को सांस लेने में समस्या हो रही थी। ऋषि कपूर के निधन की खबर आने के बाद से ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।
<

T 3517 - He's GONE .. ! Rishi Kapoor .. gone .. just passed away ..
I am destroyed !

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 30, 2020 >
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी। अमिताभ ने लिखा- 'वो गए। ऋषि कपूर गए। अभी उनका निधन हुआ। मैं टूट गया हूं।'
<

It seems like we’re in the midst of a nightmare...just heard the depressing news of #RishiKapoor ji passing away, it’s heartbreaking. He was a legend, a great co-star and a good friend of the family. My thoughts and prayers with his family

— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 30, 2020 >
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा, ऐसा लगता है कि हम एक बुरे सपने के बीच में हैं, ऋषि कपूर के जाने से बड़ा झटका लगा है। ये दिल तोड़ने वाला है। वो महान थे, एक शानदार दोस्त थे।
 
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋषि कपूर के साथ तस्वीर साझा की। प्रियंका ने लिखा कि दिल भारी है क्योंकि आज एक सदी खत्म हो गई है।
 
<

Absolutely shattered upon hearing the news of Chintu uncle passing away the only consoling thought is that he isn’t suffering wherever he is rest in peace sir

— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) April 30, 2020 >
 
<

One blow after another. Rishi ji’s passing away is nothing short of a stab to my heart. We associated in Raju Chacha (2000) and stayed in touch through...until now. Condolences to Neetuji, Ranbir, Riddhima & Dabbooji

— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 30, 2020 >
फिल्म इंडस्ट्री समेत देश के नेता और कई बड़ी हस्तियां ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दे रही हैं। बता दें कि साल 2018 में ऋषि कपूर को पहली बार कैंसर का पता चला था, जिसके बाद अभिनेता लगभग एक साल तक न्यूयॉर्क में रहे थे। वह ठीक होने के बाद सितंबर 2019 में भारत लौटे थे।