एक्टिंग के बाद रितेश देशमुख ने रखा निर्देशन के क्षेत्र में कदम, इस मराठी फिल्म को करेंगे निर्देशित

Webdunia
गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (15:39 IST)
अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले रितेश देशमुख पर निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं। रितेश देशमुख मराठी फिल्म 'वेड' से बतौर निर्देशक अपनी नयी पारी शुरू करने जा रहे हैं।

 
रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर लिखा, 20 सालों तक कैमरे के सामने रहने के बाद पहली बार इसके पीछे जा रहा हूं। अपनी पहली फिल्म का निर्देशन करने से पहले विनम्रता के साथ आप सबकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद मांग रहा हूं। दीवानगी से भरी इस यात्रा में हमसफर बनिए। 
 
वेड अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 12 अगस्त को रिलीज होगी। यह एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसका संगीत सैराट फेम अजय-अतुल देंगे। फिल्म में जिया शंकर, जेनेलिया देशमुख और खुद रितेश लीड रोल्स निभा रहे हैं।
 
इस फिल्म से रितेश की पत्नी जेनेलिया देशमुख करीब एक दशक बाद अभिनय में वापसी कर रही हैं। जेनलिया ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी पहली मराठी फिल्म है। एंड बैक टू द मूवीज- फाइनली।'
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख