निर्देशक रोहित शेट्टी और एक्टर रणवीर सिंह फिल्म 'सिम्बा' के बाद पर्दे पर एक बार फिर धमाल मचाने वाले हैं। अब यह जोड़ी कॉमेडी फिल्म 'सर्कस' लेकर आ रही है। हाल ही में इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट से इंट्रोड्यूस कराया गया है।
पोस्टर में कलाकारों के चेहरे पर बने हाव भाव देखने से पता चल रहा है कि फिल्म दर्शकों को खूब हंसाने वाली है। पोस्टर में रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, वरुण शर्मा, टीकू तलसानिया, व्रजेश हिरजी, सिद्धार्थ जाधव और मुकेश तिवारी की झलक दिखाई गई है।