रोहित शेट्टी इन दिनों अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तब्बू, कुणाल खेमू, तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े को लेकर गोलमाल का चौथा संस्करण 'गोलमाल अगेन' बना रहे हैं। 'गोलमाल अगेन' अभी रिलीज भी नहीं हुई है और रोहित शेट्टी ने 'गोलमाल 5' भी लेकर आने के संकेत दे दिए हैं।
रोहित शेट्टी से जब पूछा गया कि क्या 'गोलमाल 5' भी आएगी? तो उन्होंने कहा कि जरूर, बस हमें इसकी लिए अच्छी स्क्रिप्ट मिल जाए। लोग मुझसे पूछते हैं कि 'गोलमाल-4' लाने में मुझे 7 साल कैसे लग गए? इसका जवाब है कि मुझे एक अच्छी स्क्रिप्ट की जरूरत थी। मैं बस बनाने के नाम पर कोई फिल्म नहीं करना चाहता। 'गोलमाल' की पूरी सीरीज ही इतनी सफल रही है कि मैकर्स ने 'गोलमाल 5' बनाने के बारे में सोच लिया है।