RRR का पूरा नाम है RRR- Rise Roar Revolt, लेकिन दर्शकों को तो RRR याद है। वैसे तो RRR कई दर्शकों ने देख ली है, लेकिन कुछ चूक गए हैं या उनके शहर से RRR फिल्म उतर गई है तो उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। RRR ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। 25 मार्च 2022 को एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म RRR ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक, विदेशों में भी, सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्सेस में भी RRR ने धमाकेदार व्यवसाय किया। रामचरण और जूनियर एनटीआर की लोकप्रियता RRR की सफलता के बाद और बढ़ गई।
खास बात यह है कि RRR का तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम वर्जन 20 मई से जी5 पर स्ट्रीमिंग हो रहा है। हिंदी वर्जन के लिए दर्शकों को और इंतजार करना होगा।