'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' और 'छोटी बहू' जैसे सीरीयल्स में काम करने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपने घर पर पति के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं। लॉकडाउन में उन्होंने फैसला किया था कि वो ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने परिवार के साथ बिताएंगी। इसलिए एक्ट्रेस अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ मुंबई से गांव चोपाल चली गईं, जो कि हिमाचल प्रदेश में है।
प्रेग्नेंसी की खबर को एक्ट्रेस ने अफवाह बताते हुए कहा कि वो प्रेग्नेंट हैं और वो मां बनने वाली हैं ये बस अफवाहें हैं। अभी फिलहाल वो इस बारे में कुछ नहीं सोच रही हैं। लेकिन, भविष्य में वो जरूर फैमिली प्लानिंग करेंगी। इसके साथ ही जिन लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी एक्ट्रेस ने उन्हें शुक्रिया किया।
उन्होंने कहा कि जब कभी भी ये गुडन्यूज उनकी लाइफ में आएगी तो वो हर सुख-दुख अपने फैंस के साथ शेयर करेंगे। साथ ही रुबीना ने ये भी कहा कि छोटे पर्दे पर या किसी भी माध्यम पर शायद इस साल वो ना दिखें, पर अगर कोई अच्छा अवसर मिला तो जरूर उसे कंसीडर करेंगी।