अंतरिक्ष में पूरी हुई पहली फिल्म की शूटिंग, रूस की एक्ट्रेस और निर्देशक को लेकर धरती पर लौटा अंतरिक्ष यान

रविवार, 17 अक्टूबर 2021 (18:01 IST)
अंतरिक्ष में दुनिया की पहली फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। एक अंतरिक्ष यात्री ओलेग नोवित्स्की, रूसी फिल्म अभिनेत्री यूलिया पेरेसिल्ड और फिल्म निर्माता क्लिम शिपेंको को लेकर सोयुज अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से पृथ्वी पर पहुंचा।

 
फिल्म की शूटिंग के लिए क्रू ने 12 दिन स्पेस में बिताए। यह अंतरिक्ष में पहली फिल्म की शूटिंग है जिसकी कहानी के कुछ हिस्सों को आईएसएस में फिल्माया गया है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से रॉकेट रविवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार एक बजकर 15 मिनट पर रवाना हुआ।
 
अभिनेत्री पेरेसिल्ड और फिल्म निर्देश शिपेंको 'चैलेंज' नाम की फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग के लिए पांच अक्टूबर को अंतरिक्ष केंद्र पहुंचे थे और 12 दिन तक वहां रहे। इस फिल्म में सर्जन का किरदार निभा रही पेरेसिल्ड को एक क्रू सदस्य को बचाने के लिए अंतरिक्ष केंद्र जाना पड़ता है। जिसे अंतरिक्ष की कक्षा में ही तत्काल ऑपरेशन की आवश्यकता होती है। 
 
अंतरिक्ष केंद्र में छह महीने से अधिक का समय बिताने वाले नोवित्स्की ने फिल्म में बीमार अंतरिक्ष यात्री का किरदार निभाया है। इस अंतरिक्ष यान के कजाखस्तान में उतरने की उम्मीद है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी