साजिद ने लिखा, 'मेरी जान मेरा इमान, हां मेरी शान तुझपे मेरी जिंदगी कुर्बान मेरी भाईजान। अब लोग तुम्हें मुझमे देखेंगे मेरे भाई। तुम्हारे रास्ते अब मैं चलूंगा। मेरे भाई वाजिद मैं तुम्हें बहुत मिस कर रहा हूं।
वीडियो को पोस्ट करते हुए साजिद ने लिखा, दुनिया छूट गई, सब कुछ छूट गया, ना तूने कभी म्यूजिक छोड़ा और ना म्यूजिक ने तुझे छोड़ा। मेरा भाई लेजेंड है और लेजेंड कभी नहीं मरते। मैं तुम से हमेशा प्यार करता रहूंगा। मेरी खुशी में, मेरी दुआओं में, मेरे नाम में तू हमेशा रहेगा।