अहम सवाल यह है कि इतने बड़े दो स्टार्स की फिल्म एक ही दिन रिलीज होना मुमकिन है। किसी न किसी को तो पीछे हटना होगा। कौन हटेगा ये तो आने वाले दिनों तय होगा? हटेगा या नहीं हटेगा यह भी नहीं कहा जा सकता। आज की बात तो करें तो बॉक्स ऑफिस पर दोनों आमने-सामने फिल्म रिलीज करने के मूड में हैं। ये होंगी फिल्में...
यह फिल्म पहले अक्षय कुमार करने वाले थे, लेकिन कुछ कारणों से वे फिल्म से अलग हो गए। इसके बाद भूषण और आमिर ने हाथ मिला लिया। आमिर इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर बन गए। हालांकि यह बात तय नहीं है कि आमिर इस फिल्म में अभिनय करेंगे या नहीं। बंद हो गई किक 2...
बॉलीवुड के खबरचियों का कहना है कि 'किक 2' शायद ही क्रिसमस 2019 पर रिलीज हो सके क्योंकि अभी तक स्क्रिप्ट ही फाइनल नहीं हुई है। कब स्क्रिप्ट फाइनल होगी? कब शूटिंग शुरू होगी? ये सारी बातें तय नहीं हैं। ऐसे में फिल्म का रिलीज होना ही निश्चित नहीं है। कुछ लोगों का तो मानना है कि किक 2 को बंद ही कर दिया है क्योंकि रेस 3 की नाकामयाबी के बाद सलमान संभल गए हैं। अब वे बेसिर-पैर फिल्में नहीं करना चाहते हैं।