साउथ की सुपरहिट फिल्म 'मास्टर' के हिन्दी रीमेक में नजर आ सकते हैं सलमान खान

शनिवार, 3 अप्रैल 2021 (17:09 IST)
सुपरहिट तमिल फिल्म 'मास्टर' का हिन्दी रीमेक पिछले काफी समय से चर्चा में है। खबरें आ रही है कि इस फिल्म के हिन्दी रीमेक और भी ज्यादा दमदार बनाने के लिए फिल्म निर्माताओं ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को अप्रोच किया है।

 
खबरों के अनुसार निर्माता चाहते है कि सलमान फिल्म में साउथ के स्टार थलापति विजय का किरदार निभाएं। खबरों के अनुसार एक सूत्र ने कहा कि निर्माता मुराद खेतानी और एंडेमोल शाइन की टीम करीब बीते 30 दिनों से सलमान से 'मास्टर' को लेकर चर्चा कर रही है। 
 
खास बात यह है कि सलमान को फिल्म का कॉन्सेप्ट पसंद है। उन्होंने इसके लिए रजामंदी भी दे दी है। हालांकि, सलामान की एक शर्त है कि निर्माता 'मास्टर' के रीमेक को हिन्दी दर्शकों के हिसाब से तैयार करें। फिल्म के हिन्दी रीमेक के अधिकार मुराद खेतानी ने खरीदे लिए हैं, जिन्होंने 'कबीर सिंह' जैसी हिट फिल्म बनाई थी।
 
मुराद और एंडेमोल शाइन सलमान पर दांव लगाने के लिए तैयार हैं। सूत्रों की मानें तो निर्माताओं को लगता है कि बहुत कम सितारे थलापति विजय की जगह ले सकते हैं। इस लिहाज से सलमान एक बिल्कुल सटीक चॉइस हैं। हालांकि, सलमान की हरी झंडी के बावजूद अभी इस फिल्म को शुरू होने में वक्त लगेगा। 
 
लोकेश कनकराज के निर्देशन में बनी 'मास्टर' इसी साल 13 जनवरी को रिलीज हुई थी। थलापति विजय हों या विजय सेतुपति, दोनों ने ही इस फिल्म में अव्वल दर्जे की एक्टिंग की थी। एक्शन और सस्पेंस से भरी यह फिल्म कॉलेज में छात्र राजनीति से लेकर बाल सुधार गृह में अच्छे शिक्षक की अहमियत और सोच को रेखांकित करती है।
 
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इस साल ईद पर रिलीज होने वाली अपनी फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा सलमान इन दिनों फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं। सलमान के पास फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली भी' है। वह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में भी एक खास भूमिका निभाते दिखेंगे।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी