स्मार्ट फोन बनाने का आइडिया उनके दिमाग में अरसे से कुलबुला रहा था जिसे वे अब मूर्त रूप देने जा रहा हैं। वे 'बीइंग स्मार्ट' नामक स्मार्ट फोन की कंपनी शुरू करने जा रहे हैं। इसका उद्देश्य सस्ते दामों में अच्छे मोबाइल फोन उपलब्ध कराना होगा। मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रख कर फोन बनाए जाएंगे। कोशिश की जाएगी कि कीमत बीस हजार रुपये से अधिक न हो।