सलमान खान की हिट फिल्मों में 'जुड़वा' का नाम भी है जिसका सीक्वल 'जुड़वा 2' वर्षों बाद वरुण धवन को लेकर डेविड धवन बना रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं जिनके सलमान से बेहतरीन संबंध है। साजिद की इच्छा है कि जुड़वा 2 में सलमान कैमियो के रूप में नजर आएं। सलमान को इस पर कोई आपत्ति नहीं है। साजिद के अनुसार स्क्रिप्ट में सलमान के लिए जगह बनाई जाएगी। स्क्रिप्ट दिवाली तक पूरी हो जाएगी और फिल्म की शूटिंग अगले वर्ष शुरू होगी। वरुण धवन अपने करियर में पहली बार दोहरी भूमिका अदा करते नजर आएंगे।