मुंबई स्थित मेहबूब स्टुडियो में अजीब नजारा था। सलमान खान और कंगना रनौट हंस-हंस कर बातें कर रहे थे। बहुत देर से बातें हो रही थी। देखने वालों को यकीन नहीं हो रहा था। सलमान और कंगना के बीच तनाव के रिश्ते माने जाते हैं, लेकिन उस दिन ऐसा लग रहा था मानो उन्होंने बीती बातों को भुला दिया।
बहरहाल, कंगना और सलमान टकरा गए और उन्होंने बातचीत शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कि कंगना से सलमान नाराज चल रहे थे। कंगना ने 'सुल्तान' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों में काम करने के से इनकार कर दिया था। अब 'भाई' की फिल्म के लिए कोई इनकार कर दे तो ईगो हर्ट हो ही जाता है। इसीलिए कंगना से उनकी नाराजगी चल रही थी, लेकिन कंगना से हालिया मुलाकात के बाद लग रहा है कि सलमान बीती बातों को भूल गए हैं।