फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने ट्विटर पर लिखा है कि अरे भई सबको पता है 22 दिसंबर को 'टाइगर ज़िंदा है' आ रही है। बहुत काम चल रहा है, अभी दिवाली आ रही है.. कुछ गिफ्ट तो मिलेगा। हालांकि निर्देशक ने यह खुलासा नहीं किया कि क्या मिलेगा लेकिन ट्रेलर से बड़ा गिफ्ट और क्या हो सकता है। उनके ट्विट से तो यही लग रहा है कि फिल्म मेकर्स दिवाली पर ट्रेलर लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं। संभव है कि टीज़र ही जारी हो जाए।