अभी तो 2017 का क्रिसमस भी नहीं आया है, लेकिन रिलीज डेट की होड़ में डूबे बॉलीवुड ने क्रिसमस 2019 भी बुक कर लिया है। सलमान खान की 'किक 2' 2019 के क्रिसमस पर रिलीज होगी। खास बात तो यह है कि फिल्म की स्क्रिप्ट भी अभी फाइनल नहीं हुई है।
किक वर्ष 2014 में प्रदर्शित हुई थी। निर्माता से निर्देशक बन कर साजिद नाडियाडवाला ने इसे निर्देशित किया था। फिल्म समीक्षकों को पसंद नहीं आई थी, लेकिन सलमान के फैंस ने इसे हाथों-हाथ लेते हुए कामयाब बनाया था। यह 2009 में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म 'किक' का हिंदी रिमेक थी।
सूत्रों के अनुसार साजिद नाडियाडवाला इस समय स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और सलमान से अगले महीने मिल कर वे स्क्रिप्ट सुनाएंगे। किक जहां खत्म हुई थी, किक 2 वहां से शुरू होगी। फिल्म में रणदीप हुड्डा और जैकलीन फर्नांडिस होंगे या नहीं, फिलहाल स्पष्ट नहीं है।